बस अड्डे पर पुलिस चौकी बनने के बाद नहीं रुक रही चोरियां
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद बस अड्डे पर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस चौकी बनाई गई थी, लेकिन इसके बाद चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। रविवार को एक महिला यात्री का बैग चोरी हो गया, जिसमें पैसे और महंगे कपड़े थे।...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। बस अड्डे पर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस चौकी बनाई गई है। लेकिन जब से पुलिस चौकी शुरू हुई है तब से मानो बस अड्डे पर चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। रविवार को बस अड्डे पर खड़ी बदायूं डिपो की बस से महिला यात्री का बैग चोरी कर लिया गया। बैग में रुपए और महंगे कपड़े थे। स्थानीय डिपो के बस अड्डे से हर रोज दस से 12 हजार यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बस अड्डे पर पुलिस चौकी बनाई गई है। पुलिस चौकी बनने के बाद बस अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो रहे है।
जिस प्रकार से पुलिस चौकी खुलने के बाद बस अड्डे पर यात्रियों के साथ घटनाएं हो रही है उसको लेकर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे है। रविवार को रेलवे मालगोदाम इलाके की रहने वाली महिला शांति देवी अपने 12 वर्ष के बेटे आदित्य के साथ बदायूं जाने के लिए बस अड्डे पर पहुंची। उसको पुलिस चौकी के निकट ही खड़ी बदायूं डिपो की बस मिल गई और महिला यात्री ने बैग आदि रखकर बस की सीट पर बैठ गई। एक बैग को उसने सीट के ऊपर वाले स्थान पर रख दिया। बस चलने पर उसने देखा कि जहां पर उसने बैग रखा है उस स्थान पर बैग नहीं है। इसपर महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज सुन कर सभी यात्री भी खड़े हो गए और चालक परिचालक से बस को रुकवाया। महिला यात्री शांति देवी ने बताया कि उसका एक बैग गायब हो गया है इसपर बस में बैग देखा गया तो बैग कही नहीं मिला इस पर महिला रोने लगी। जानकारी पर पुलिस पहुंचीं और जानकारी हासिल की। पुलिस ने महिला यात्री को साथ में लेजाकर एआरएम कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन से बैग उठाने वाले की खोज की लेकिन जिस समय महिला का बैग उठाया गया उस समय तक कैमरे बंद पाए गए। महिला ने बताया कि वह एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रही थी। बस से बैग पार कर लिया गया। बैग में एक लहंगा और कीमती सडियां बच्चों के कपड़े और एक हजार के आसपास रुपए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।