Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki ciaz sold only 1097 units in february 2025

मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक! दिसंबर में सिर्फ 1097 लोगों ने खरीदा; अप्रैल में हो रही बंद

  • मारुति ने फरवरी 2025 सेल्स का डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए इस बार भी उसकी प्रीमियम सेडान सियाज ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। हालांकि, फरवरी 2024 की तुलना में इसकी सेल्स में इजाफा हुआ है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक! दिसंबर में सिर्फ 1097 लोगों ने खरीदा; अप्रैल में हो रही बंद

मारुति ने फरवरी 2025 सेल्स का डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए इस बार भी उसकी प्रीमियम सेडान सियाज ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। हालांकि, फरवरी 2024 की तुलना में इसकी सेल्स में इजाफा हुआ है। दरअसल, पिछले महीने कंपनी ने 199,400 यूनिट बेचीं। जबकि फरवरी 2024 में ये आंकड़ा 197,471 यूनिट का था। कंपनी के लिए स्विफ्ट, वैगनआर और बलेनो जहां सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। तो दूसरी तरफ, सियाज की सिर्फ 1097 यूनिट ही बिकीं। फरवरी 2024 में इसकी 481 यूनिट बिकी थीं। आखिरी 6 महीने की तुलना में ये सियाज का सबसे बेहतर प्रदर्शन भी है। बता दें कि अप्रैल में इसके बंद होने की भी खबरें हैं।

मारुति सुजुकी सियाज की सेल्स
महीनायूनिट
जुलाई 2024603
अगस्त 2024707
सितंबर 2024662
अक्टूबर 2024659
नवंबर 2024597
दिसंबर 2024464
जनवरी 2025768
फरवरी 20251097

सियाज के 4 वैरिएंट हटाए गए
मारुति सियाज के कुल 7 वैरिएंट आते हैं। इसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा AT, जेटा, जेटा AT, अल्फा और अल्फा AT शामिल हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर इसमें से पहले 2 ट्रिम सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा AT की कीमत ही दिख रही है। जबकि, जेटा, जेटा AT, अल्फा और अल्फा AT की कीमतें नहीं दिख रही हैं। बता दें कि सियाज के अप्रैल 2025 में बंद होने की खबरें हैं। वहीं, मार्च में इसका प्रोडक्शन बंद हो सकती है, लेकिन लगता है कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शायद बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें:मारुति स्विफ्ट पर 28% नहीं बल्कि 14% GST ही लग रहा, टैक्स के 1.28 लाख बच रहे

मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मारुति सुजुकी ने फरवरी में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए 12.34 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती कार पर मिल रहा ₹62100 का डिस्काउंट, बस इतने में मिल रही

मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा। कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें