हादसे में मोहम्मदी के तीन चचेरे भाइयों की मौत, एक गंभीर
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। चारों युवक एक ही बाइक से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की...

खुटार (शाहजहांपुर), संवाददाता। शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के सौफरी गांव के पास नगरा मोड़ पर शनिवार देर रात सड़क हादसे में तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। चारों युवक एक ही बाइक से बारात में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान शनिवार रात साढ़े 12 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। मोहम्मदी के महेश सक्सेना का 20 वर्षीय पुत्र आकाश, चाचा रामरतन सक्सेना का 21 वर्षीय पुत्र अंकित, राकेश सक्सेना का 25 वर्षीय पुत्र शिवम, रवेंद्र सक्सेना का 18 वर्षीय पुत्र राजीव के शादी में शामिल होने खुटार के राठ गांव आए हुए थे।
यहां से शनिवार रात को बारात बंडा के किशनपुर पड़री गई थी। बारात में शामिल होने चारों चचेरे भाई बाइक से एक साथ गए थे। चारों युवक शनिवार देर रात एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान सौफरी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। आकाश की मौके पर ही मौत हो गई।लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने अंकित, शिवम व राजीव को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर, हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हे लेकर लखीमपुर के जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने शिवम और राजीव को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है। खीरी पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, खुटार पुलिस ने आकाश के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो जाने से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।