Tragic Death of 10-Year-Old Boy in Illegal Swimming Pool Sparks Outrage and Demands for Justice पीड़ित परिवार को 10 लाख की दी जाए आर्थिक मदद, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Death of 10-Year-Old Boy in Illegal Swimming Pool Sparks Outrage and Demands for Justice

पीड़ित परिवार को 10 लाख की दी जाए आर्थिक मदद

Kannauj News - छिबरामऊ के नगरिया तालपार गांव में 10 वर्षीय इसान हुसैन की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 19 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
पीड़ित परिवार को 10 लाख की दी जाए आर्थिक मदद

छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार गांव के रहने वाले ग्रामीण का बेटा अवैध रूप से स्कूल परिसर में संचालित स्वीमिंग पूल में डूब जाने से मौत हो गई थी। हादसे की जानकारी होते ही कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित के घर पहुंचा और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही शासन से पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद और आरोपी संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो.शाकिर हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल नगरिया तालपार स्थित इस्त्किार उर्फ कल्लू के घर पहुंचा। उनका 10 वर्षीय पुत्र इसान हुसैन जो कि कक्षा तीन का छात्र था।

तीन दिन पहले स्वीमिंग पूल में नहाते समय डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी। जिलाध्यक्ष ने शासन और प्रशासन से पीड़ित परिवार को दस लाख की आर्थिक मदद दिलाए जाने और स्वीमिंग पूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पीसीसी संजय पौल ने कहा कि यदि स्वीमिंग पूल के केयरटेकर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई में लापरवाही की, तो वह लोग पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। अधिवक्ता हरीशंकर मिश्रा ने कहा कि विद्यालय संस्था के नाम जमीन होने के बाद उसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, जो कि अनैतिक है। सेवादल के प्रदेश सचिव विनोद दुबे पप्पू ने कहा कि स्वीमिंग पूल के केयरटेकर व वहां मौजूद लोगों द्वारा मानवता दिखाई गई होती और बच्चे को समय से हॉस्पिटल पहुंचा देते, तो शायद वह आज जीवित होता। इस दौरान पूर्व प्रवक्ता वेंकटेंशनारायण शुक्ला एडवोकेट, शशिकांत गुप्ता, छुट्टन नंबरदार, आमिर खान, मलिखान सिंह पाल, सलमान खान, सतेंद्र त्रिपाठी, सभासद इजहार आलम, पूर्व सैनिक रामेश्वरदयाल, मेराज वारसी, साकिर व प्रधान शरफुद्दीन मंसूरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।