UP Board 2025 Improvement Compartment Exam Applications Open May 19 यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन आज से, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUP Board 2025 Improvement Compartment Exam Applications Open May 19

यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन आज से

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में फेल छात्रों के लिए राहत की खबर है। हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थी 19 मई से इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 19 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन आज से

लखीमपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में एक विषय में फेल हुए छात्रों के लिए राहत की खबर है। हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 19 मई से कर सकेंगे। 10 जून की मध्य रात्रि तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। वही अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं हुई है। हाईस्कूल के छात्र इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट दोनों विकल्पों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जबकि इंटर के छात्रों को केवल कंपार्टमेंट परीक्षा का अवसर मिलेगा। डीआईओएस डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं 19 में से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस बार इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 में से 10 जून तक लिए जाएंगे। हाईस्कूल के परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट परीक्षा के तहत अपने एक अनुत्तीर्ण विषय और कंपार्टमेंट परीक्षा में दो में से किसी एक विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए परीक्षा शुल्क 256 रुपये निर्धारित है। इंटरमीडिएट के छात्र यदि मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि या व्यावसायिक वर्ग के किसी एक प्रश्नपत्र में फेल हैं, तो वे कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इंटर के लिए शुल्क 306 रुपये रहेगा। आवेदन यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रति व चालान की मूल प्रति को 13 जून तक रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय भेजना अनिवार्य होगा। इंटर और हाईस्कूल दोनों परीक्षाओं में लिखित एवं प्रैक्टिकल दोनों तरह की परीक्षाएं कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।