Man makes Vada Pao Girl Chandrika Dixit Tattoo Bigg Boss Ott 3 on his Hand Call her Guru Users Reacts Watch Video युवक ने हाथ पर बनवाया 'वड़ा पाव गर्ल' का टैटू, बताया अपना गुरु; लोग बोले- जल्द ही..., Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Man makes Vada Pao Girl Chandrika Dixit Tattoo Bigg Boss Ott 3 on his Hand Call her Guru Users Reacts Watch Video

युवक ने हाथ पर बनवाया 'वड़ा पाव गर्ल' का टैटू, बताया अपना गुरु; लोग बोले- जल्द ही...

टैटू बनाने वाले महेश चव्हाण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। युवक ने वड़ा पाव गर्ल को अपना गुरु बताते हुए कहा कि उन्हें अपने हाथ पर उनका टैटू चाहिए।

Prashant Singh न्यूज एजेंसी, delhiThu, 18 July 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on
युवक ने हाथ पर बनवाया 'वड़ा पाव गर्ल' का टैटू, बताया अपना गुरु; लोग बोले- जल्द ही...

Vada Pav Girl Chandrika Dixit Tattoo:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वड़ा पाव बेचकर सुर्खियों में आईं चंद्रिका दीक्षित इन दिनों बिग बॉस का हिस्सा हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 से चंद्रिका दीक्षित 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर हैं और उनकी देशभर में काफी फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर वड़ा पाव गर्ल के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इंस्टाग्राम की रील उनके वीडियो से भरी रहती है। अब वह बिग बॉस में भी कमाल दिखा रही हैं। इन सबके बीच, एक शख्स ने अपने हाथों पर चंद्रिका दीक्षित का टैटू बनवा लिया है, जिसके बाद कई यूजर्स उसे ट्रोल तक करने लगे।

टैटू बनाने वाले महेश चव्हाण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। युवक ने वड़ा पाव गर्ल को अपना गुरु बताते हुए कहा कि उन्हें अपने हाथ पर उनका टैटू चाहिए। इसके लिए वह पहले दुकान पर कई वड़ा पाव भी लेकर गया और वहां काम कर रहे लोगों के बीच बांटे। युवक ने बताया कि छह महीने पहले जब उसके पास नौकरी नहीं थी, तब वह सोशल मीडिया पर वड़ा पाव गर्ल का वीडियो देखता था। इससे उसे लगा कि क्यों न वह भी वड़ा पाव का धंधा शुरू करे।

युवक ने अपने हाथ पर चंद्रिका दीक्षित का टैटू बनवाया और कहा कि बिग बॉस ओटीटी 3 में वड़ा पाव गर्ल ही विनर होंगी। इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने युवक का मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने कहा कि भाई तू कहीं मिल। दूसरे यूजर ने कहा कि जल्द ही यह कवर अप टैटू भी बनवाने आएगा। पूजा जैन नामक यूजर ने लिखा कि आखिर किसको पता था कि शायद वड़ा पाव से किस्मत बदल जाएगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।