Celebrating the Birth Anniversary of National Poet Makhanlal Chaturvedi in Farbisganj अररिया : जयंती पर याद किये गए कवि माखनलाल चतुर्वेदी।, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCelebrating the Birth Anniversary of National Poet Makhanlal Chaturvedi in Farbisganj

अररिया : जयंती पर याद किये गए कवि माखनलाल चतुर्वेदी।

फारबिसगंज में महान कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती समारोह मनाई गई। बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार झा मुख्य अतिथि थे। उपस्थित साहित्यकारों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 4 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : जयंती पर याद किये गए कवि माखनलाल चतुर्वेदी।

फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में महान राष्ट्रभक्त कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव एवं संचालन मनीष राज ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे। समारोह में सर्वप्रथम एक भारतीय आत्मा के रूप में प्रसिद्ध माखनलाल चतुर्वेदी की तस्वीर पर उपस्थित साहित्यकारों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पण किया गया। उसके बाद वक्ताओं ने राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। बाल साहित्यकार हेमंत यादव शशि, प्रमोद कुमार झा, हरिशंकर झा, विनोद कुमार तिवारी और सुनील दास ने बताया कि चतुर्वेदी जी का जन्म 4 अप्रैल 1889 ई. और निधन 30 जनवरी 1968 ई. को हुआ। कहा कि वो एक भारतीय कवि,लेखक,निबंधकार, नाटककार और पत्रकार थे। भारत के राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भागीदारी के लिए विशेष रूप से याद किया जाता है। उन्हें 1955 में उनकी रचनाएं हिम तरंगिणी के लिए हिंदी में पहला साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था। भारत सरकार ने उन्हें 1963 में पद्म भूषण का सम्मान दिया। उन्हें उनकी कविता पुष्प की अभिलाषा के लिए विशेष रूप से याद किया जाता है। मध्य प्रदेश के भोपाल में उनके सम्मान में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है। वे राष्ट्रवादी पत्रिकाओं प्रभा,प्रताप और कर्मवीर के संपादक भी थे। इस अवसर पर अरविंद ठाकुर, शिवनारायण चौधरी, देवेंद्र कुमार दास,सच्चिदानंद सिंह,शिवराम शाह, शिवशंकर तिवारी सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।