Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsStar Alumni Program Honors Graduates Under CM Sarthi Scheme in Hazaribagh

आईसेक्ट में एलुमनी कार्यक्रम का आयोजन

आईसेक्ट की ओर से मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत स्टार एलुमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को सम्म

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 4 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
आईसेक्ट में एलुमनी कार्यक्रम का आयोजन

हजारीबाग। आईसेक्ट की ओर से मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत स्टार एलुमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। चेन्नई स्थित स्टारफैब एप्परेल्स में रोजगार प्राप्त कर चुके पांच छात्राओं में पूजा, सावित्री, कांति, ममता और संतोषी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर केंद्र के प्रबंधक विजय कुमार ने मौजूद छात्र-छात्राओं को रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत आईसेक्ट की ओर से युवाओं को उच्च गुणवत्ता का कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रकाश पांडेय ने बताया कि झारखंड राज्य कौशल विकास मिशन सोसाइटी, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर लगातार कार्य कर रही है। विद्यार्थियों ने बताया कि यह कार्यक्रम आत्मनिर्भरता और उत्साह के साथ साथ सशक्त भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। मौके पर पूर्व प्रशिक्षार्थियों ने अपने अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम के दौरान पेश की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ने सभी का मन मोह लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें