Cleanliness Campaign Launched by BJP in Balrampur Ahead of Foundation Day जिलाध्यक्ष ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsCleanliness Campaign Launched by BJP in Balrampur Ahead of Foundation Day

जिलाध्यक्ष ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Balrampur News - बलरामपुर में स्थापना दिवस से पहले भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर सफाई की गई। अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता का संदेश फैलाना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 4 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
जिलाध्यक्ष ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

बलरामपुर, संवाददाता। स्थापना दिवस के पूर्व तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपाइयों ने पार्टी कार्यालय पर झाडू़ लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

अटल भवन कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष बोले कि छह से 25 अप्रैल तक पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके क्रम में अटल भवन कार्यालय पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। पीएम मोदी पूरे देश में स्वच्छ भारत का विजन लेकर चल रहे हैं। मोदी और योगी देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। नगर पालिका चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि कोई भी देश तभी विकास कर पाएगा जब उस देश के नागरिक अपने आस पड़ोस साफ-सफाई रखेंगे। गंदगी के कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां घेर लेती हैं। ऐसे में उनका समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी होता है। इस अवसर पर जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, बिन्दू विश्वकर्मा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय, डीपी सिंह, मयूर सूर्यवंशी, अभिषेक सिंह, जयंत सिंह, विनोद गिरी, मंटू सिंह, राम कश्यप, प्रतिभा मिश्रा, संदीप मिश्रा, अंशुमान शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।