कटिहार : डिग्री पार्ट 1 स्पेशल परीक्षा 2025 सफलतापूर्वक हुई संपन्न।
पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री पार्ट 1 की परीक्षाएं 4 अप्रैल को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। सभी परीक्षार्थियों का केंद्र डीएस कॉलेज था। अंतिम दिन समाजशास्त्र की परीक्षा में 6 परीक्षार्थी...

कटिहार निज संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डिग्री पार्ट 1 प्रतिष्ठा एवं सामान्य विषयों की परीक्षाएं 4 अप्रैल को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गई। डी एस कॉलेज ,के बी झा कॉलेज, बी डी कॉलेज बारसोई, सीताराम चमडिया डिग्री कॉलेज, बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर ,आरडीएस कॉलेज सलमारी ,बीएम कॉलेज बरारी, एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार और आर वाई मनिहारी कॉलेज मनिहारी के सभी परीक्षार्थियों का केंद्र डीएस कॉलेज को बनाया गया था। यह जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नारायण झा और डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि अंतिम दिन समाजशास्त्र की परीक्षा में 6 परीक्षार्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 7 अप्रैल से 10 अप्रैल तक पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया में आयोजित होगी। सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने परीक्षा नियंत्रण कक्ष में कार्यरत डॉक्टर सुमित सिंघा, दिनेश कुमार चौधरी, अजय परीदा आदि को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।