अररिया : सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला आयोजित।
फारबिसगंज के सुलोचना देवी डॉ. डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में शिक्षकों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति,...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के कटहरा स्थित सुलोचना देवी डॉ. डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक डॉ. डीएल दास और प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन के साथ किया गया। पहले सत्र में कार्यशाला के उद्देश्य व उपादेयता पर प्रकाश डाला गया, जबकि द्वितीय और तृतीय दिवस में स्थानीय सचिव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति,2020 के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के पांच प्रमुख बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा कि इसको पूर्ण सफल बनाने में विद्या भारती के विद्यालयों के आचार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही इसके लिए हमेशा अपने आप को अपडेट और अपग्रेड करते हुए अपने शिक्षण कौशल से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है। द्वितीय सत्र में विगत सत्र की योजनाओं का सिंहावलोकन तथा नए सत्र की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विद्यालय के सबल और दुर्बल पक्षों की चर्चा की गई। प्राचार्य ने शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु विभिन्न पद्धतियों के क्रियान्वयन के लिए प्रेरित किया और कहा कि आचार्यों को आधुनिक शिक्षण कौशल से सुसज्जित होने की आवश्यकता है तभी हम समय के साथ-साथ चल पाएंगे और वास्तविक लक्ष्य की प्राप्ति कर पाएंगे।
इस मौके पर संरक्षक सत्येंद्र पंकज,सदस्य सकलदेव मंडल , मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय, अरविंद कुमार दास,अनिल कुमार,संतोष कुमार, शबनम देवी,रिया कुमारी,विनोद कुमार राय,जया कुमारी,जयंती कुमारी,आयुषी सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।