New School Timetable Implemented in Khagaria from April 7 Amid Rising Heat खगड़िया : सरकारी स्कूलों का सात अप्रैल से बदलेगा समय सारणी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNew School Timetable Implemented in Khagaria from April 7 Amid Rising Heat

खगड़िया : सरकारी स्कूलों का सात अप्रैल से बदलेगा समय सारणी

खगड़िया में 7 अप्रैल से सरकारी स्कूलों का नया टाइम टेबल लागू होगा। सुबह 6:30 बजे से 12:30 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। इस बदलाव का उद्देश्य बढ़ती गर्मी के कारण छात्रों को सुविधा प्रदान करना है। शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 4 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : सरकारी स्कूलों का सात अप्रैल से बदलेगा समय सारणी

खगड़िया। सूबे सहित जिले में सात अप्रैल से सरकारी स्कूलों का टाइम टेबल बदल जाएगा। बढ़ती गर्मी को देखते हुए गृष्मकालीन अवकाश के पूर्व तक मॉर्निंग स्कूल किया जा रहा है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने आदेश जारी कर गुरुवार को सात अप्रैल से आगामी पहली जून ग्रीष्मावकाश के पहले तक के लिए नया टाइम टेबल जारी किया है। जिसमें स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया गया है। नया टाइम टेबल की बात करें तो सुबह 6:30 से सात बजे तक प्रार्थना का समय रखा गया है। जबकि पहली घण्टी सुबह सात से लगेली, जो सुबह 7:40 बजे तक चलेगी। दूसरी घण्टी 7:40 से 8:20 बजे तक का होगा। तीसरी घण्टी सुबह 8:20 से नौ बजे तक चलेगी। 9 बजे से 9:40 बजे का समय मध्यांतर का होगा। जिस समय बच्चों को मध्यान्ह भोजन खिलाने का समय होगा। इसके बाद 9:40 से चौथी घण्टी लगेगी। 10:20 बजे से पांचवी घंटी का क्लास लगेगा। 11 बजे से छठी घंटी होगी। 11:40 से 12:20 बजे तक सातवीं घंटी के साथ बच्चों को छुट्टी दी जाएगी। इधर डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने विभागीय पत्र के आलोक में सभी तरह के प्रारम्भिक, माध्यमिक और प्लस टू स्कूलों के प्रधानों को सात अप्रैल से नया टाइम टेबल अनुसार क्लास संचालित करने का निर्देश दिया है।

शिक्षक दस मिनट तक करेंगे समीक्षा: शिक्षक स्कूल में दोपहर 12:30 बजे तक रहेंगे। जबकि बच्चों को छुट्टी 12:20 में ही दे देंगे। इस दस मिनट के बीच हेडमास्टर स्तर से शिक्षकों के पढ़ाये विषयों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अगले दिन की कार्य की योजना तैयार करेंगे। वहीं बच्चों को दिए गए गृह कार्य की भी समीक्षा की जाएगी।

वर्तमान में चल रही शाम चार बजे तक स्कूल :जिले के स्कूलों का संचालन फिलहाल शाम चार बजे तक चल रहा है। स्कूल सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालन होता है। बता दें कि विभाग ने गत 21 नवम्बर 2024 से स्कूलों में मॉडल टाइम टेबल निर्धारित है। जिसमें आंशिक संसोधन कर गृष्मकाल में सुबह 6:30 से 12:30 बजे का नया टाइम टेबल लागू की जा रही है। जो सात अप्रैल से लागू होगी। इधर बता दें कि पहले पहली अप्रैल से ही मॉर्निंग स्कूल हो जाती थी।

सोशल मीडिया पर शिक्षक नहीं करेंगे टिप्पणी, होगी कार्रवाई : शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों के सोशल मीडिया पर विभाग नियमों और कार्यप्रणाली के विरुद्ध टिप्पणी करने पर रोक लगा दी है। ऐसा करने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई करने को लेकर डीईओ को निर्देशित किया गया है। निदेशक प्राथमिकता शिक्षा ने सभी डीईओ को आदेश जारी कर साफ निर्देश दिया कि विभाग के नियमों और कार्यप्रणाली के विरुद्ध सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म का प्रयोग नहीं करेंगे। इससे विभाग के गरिमा और प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल असर पड़ता है। विभागीय शिकायतों व सुझावों के लिए विभाग द्वारा स्थापित टॉल फ्री नम्बरों का ही उपयोग शिक्षक करें। वे सोशल चैनल संचालित नहीं करेंगे। आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने को कहा गया है। इधर डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने इसको लेकर सभी हेडमास्टरों और शिक्षकों को सख्त हिदायत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।