मई में पंचायत चुनाव न कराए सरकार
संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने राज्य सरकार से मई में पंचायत चुनाव न कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे चारधाम यात्रा प्रभावित होगी और यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। समिति...

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने राज्य सरकार को मई की शुरूआत में पंचायत चुनाव नहीं कराने की मांग की है। समिति की मानें तो इससे चारधाम यात्रा पूरी तरह से प्रभावित होगी। तीर्थदर्शन को पहुंचने वाले यात्रियों को भी फजीहत झेलनी पड़ेगी। उन्होंने चुनाव को जून में संपन्न कराने की मांग की है। समिति ने यात्रा पर निर्भर परिवहन कारोबारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की भी गुहार लगाई है। शुक्रवार को संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड स्थित प्रेस क्लब में समिति अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने वार्ता की। कहा कि मई के दूसरे सप्ताह में पंचायत चुनाव होने की संभावना है। चुनाव से चारधाम यात्रा में परिवहन व्यवस्थाओं के प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने बाहरी राज्यों के वाहनों के हरिद्वार व ऋषिकेश से तीर्थयात्री को धामों तक ले जाने से रोकने को ठोस कानून की मांग भी की है। राज्य में दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के नागरिकों के केयर ऑफ में यहां सवारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन कराने पर भी शर्तों में कड़े प्रावधान की भी गुहार लगाई है। यात्रा के लिए पंजीकरण में आधार कार्ड को लेकर ओटीपी के मुद्दे को भी उठाते हुए कहा कि पर्यटन सचिव ने इस मामले में मौखिक भरोसा तो दिया गया है, मगर लिखित में यात्रियों को पंजीकरण में ओपीडी सिस्टम से छूट कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर यात्रा कराने वाली संयुक्त रोटेशन का जिक्र नहीं करने पर भी अफसोस जताया है। वार्ता में रोटेशन समित सदस्य जितेंद्र सिंह नेगी, मनोज ध्यानी, संजय शास्त्री आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।