Tragic Death of Woman During Puja in Indira Nagar Caught Fire from Lamp खगड़िया : पूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की पांचवे दिन मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Death of Woman During Puja in Indira Nagar Caught Fire from Lamp

खगड़िया : पूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की पांचवे दिन मौत

परबत्ता के इंदिरा नगर रुपौली गांव में पूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका रूपम देवी, कपड़ा व्यवसायी कुमार उदय चौधरी की पत्नी थीं। 31 मार्च को दुर्गा मंदिर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 4 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : पूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की पांचवे दिन मौत

परबत्ता I थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रुपौली गांव में पूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई I मृतका थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रूपोंहली गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी कुमार उदय चौधरी उर्फ़ मुन्ना भगत की 50 वर्षीया पत्नी रूपम देवी बताई जा रही है I घायल महिला का प्राथमिक उपचार गत 31 मार्च को सीएचसी में किया गया, लेकिन स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए वर्ण हॉस्पिटल बोकारो ले जाया गया I प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मार्च को रूपम देवी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर रही थी I इसी दौरान मंदिर में जल रहे दीपक के संपर्क में कपड़ा आ गया। जब तक कुछ समझ पाती तब तक शरीर में पहने कपड़ा धू- धूकर जलने लगा I हल्ला -गुल्ला सुन आसपास से लोग जमा हो गए I आग को बुझायी तथा परिजनों ने उसे इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति गंभीर देख उसे इलाज के लिये हाईयर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया गया था I इधर मृत रूपम देवी के पति सह कपड़ा व्यवसायी कुमार उदय चौधरी उर्फ़ मुन्ना भगत ने बताया कि मौत बाद एम्बुलेंस से पैतृक गांव इंदिरानगर रूपोंहली लाया जा रहा है I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।