Hindi Newsवीडियो गैलरीShafiq Ansari Rajgarh Case: रेप का आरोप लगते ही बुलडोजर से ढहाया था घर, अब कोर्ट से बरी हुए अंसारी

Shafiq Ansari Rajgarh Case: रेप का आरोप लगते ही बुलडोजर से ढहाया था घर, अब कोर्ट से बरी हुए अंसारी

Heenaलाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 03:55 PM

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की एक सत्र न्यायालय ने पूर्व वार्ड पार्षद शफीक अंसारी को बलात्कार के एक मामले में बरी कर दिया है, क्योंकि अदालत ने पाया कि महिला ने आरोप इसलिए लगाए थे क्योंकि उसकी शिकायत के आधार पर उसका घर तोड़ दिया गया था।