Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCelebrating Lord Baden-Powell s Birthday at ABC Montessori School

स्काउट गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन मनाया

Sambhal News - एबीसी मांटेसरी स्कूल में शनिवार को लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन मनाया गया। संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कि यह दिन विश्व चिंतन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। कार्यक्रम में स्टाफ और बच्चों ने केक...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
स्काउट गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन मनाया

एबीसी मांटेसरी स्कूल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कि आज के दिन लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान स्टाफ व बच्चों ने केक काटा। लार्ड बेडेन पावेल को स्काउटिंग का जनक भी माना जाता है। इस दिन को विश्व चिंतन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। स्काउटिंग के ज़रिए युवाओं के व्यक्तित्व में छिपे गुणों को विकसित किया जाता है। इस तरह बचपन से ही युवाओं में कुशलता और प्रभावी गुणों का बीजारोपण किया जाता है। कार्यक्रम में नेहा, मीनू, शालू, निशा, सोनल, सरिता, रूपाली, शिल्पा, पारुल, स्वेता, नीरज, मंतशा, सोनाली, दीक्षा, सिल्की, प्रिया, दिया, अर्शी, रक्षा, आयुषी, दीपा, सुबिका, गौरी, ज्योति, हुमा आदि अध्यापिकाओं ने सहयेाग किया। वहीं एनकेबीएमजी कालेज में लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन मनाया गया। प्राचार्या डा़ अलका रानी अग्रवाल, गाइड कमिश्नर संगीता भार्गव, जिला संगठन आयुक्त मीनू भारती ने लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। रेंजर्स प्रभारी डा़ मनीषा अग्रवाल व डा़ इमराना ने उनके जीवन से प्रेरक प्रसंग सुनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें