Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsOfficials Crack Down on Encroachment and Cleanliness Issues in City Markets

एसडीएम ने गंदगी न करने को चेताया, आज से शुरू होगा अभियान

Sambhal News - उप जिलाधिकारी निधि पटेल ने शनिवार को शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण की समस्या का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेले वालों और दुकानदारों को चेतावनी दी और पिंक शौचालय को आम जनता के लिए खोला। यह कदम...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने गंदगी न करने को चेताया, आज से शुरू होगा अभियान

उप जिलाधिकारी व कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी ने शनिवार को शहर के कई बाजारों में घूमकर अतिक्रमण को देखा। ठेले वालों व दुकानदारों से गंदगी व अतिक्रमण न करने के लिए चेताया। साथ ही एसएम कालेज के सामने बने पिंक शौचालय को आमजन के लिए खुलवाया। यह सभी समस्याएं हिन्दुस्तान ने बोले संभल में प्रमुखता से उठाई थी। हिन्दुस्तान अखबार ने शहर में घंटाघर पर अतिक्रमण व कूड़ा डालने से गंदगी होने, शहर के बाजारों में शौचालय की व्यवस्था न होने तथा बाजारों में पार्किंग की समस्या के मुद्दे को उठाया था। इसी को लेकर उपजिलाधिकारी व कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी निधि पटेल ने शनिवार को टीम के साथ शहर के बाजारों में अतिक्रमण देखने शनिवार को निकलीं। उन्होंने फव्वारा चौक से मुरादाबाद गेट, हुसैनी बाजार, बड़ा बाजार, घंटाघर व फड़याई बाजार तक अतिक्रमण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने घंटाघर पर कूड़ा इकट्ठा न करने, सड़क किनारे ठेले न लगाने की चेतावनी दी। साथ ही दुकानदारों से दुकान के आगे से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। इसके अलावा एक दिन पूर्व उन्होंने बाजार में घूम रहे 10 से 15 आवारा पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भिजवाया था। इस दौरान उन्होंने कूड़ा व टायलेट के लिए स्थान की तलाश की। उन्होंने बताया कि रविवार से सीएम चौहान, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, प्रियंका सिंह, आशीष कुमार, अमरीश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें