Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsThieves Strike Three Homes in Tighra Steal Jewelry Worth 10 Lakhs

तीन घरों से नगदी समेत दस लाख के आभूषण चोरी

Mau News - दुबारी, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायततीन घरों से नगदी समेत दस लाख के आभूषण चोरीतीन घरों से नगदी स

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 23 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
तीन घरों से नगदी समेत दस लाख के आभूषण चोरी

दुबारी, हिन्दुस्तान संवाद।

मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत तिघरा में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। एक बंद मकान के साथ ही दो अन्य मकान में घुसे चोरों ने नगदी समेत लगभग दस लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी सुबह होने पर परिजन अवाक रह गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना के बाबत जांच किया। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

तिघरा गांव निवासी लक्ष्मीनारायण सिंह पुत्र रामानंद सिंह मकान में ताला बंद करके रोजी-रोटी के लिए परिवार के साथ वाराणसी में रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने शुक्रवार की रात को दरवाज़े में लगा ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने आलमारी का लाकर तोड़कर सोने की सिकड़ी, अंगूठी, सुई धागा, गले का हार आदि आभूषण चुरा लिए। इसी क्रम में तिघरा निवासी गामा चौहान पुत्र सुग्रीव चौहान का परिवार अपने कमरे में सोया था। इस बीच चोर छत के रास्ते घर के अंदर पहुंच गए। घर में रखे बाक्स का ताला काटकर उसमें रखे सोने का मंगल सूत्र, हार, अंगूंठी, चूड़ी एवं चांदी का पायल सहित नगदी पांच हजार आदि चोरी किया। वहीं बगल में शिवनारायण चौहान के भी घर से चोरों ने बाक्स से आभूषण एवं बर्तन आदि चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वे अवाक रह गए। घर में जाकर देखा तो बाक्स और आलमारी टूटे हुए थे। घर की महिलाएं रोने बिलखने लगी। रोने की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग दरवाजे पर पहुंचे। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। चोरी की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही घटना के बाबत परिजनों से जानकारी ली। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर चोरी सामान की बरामदगी और चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें