Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDM JOGINDER SINGH INSPECTS ROAD CONSTRUCTION STANDARDS IN DHAMORA-RATHONDA

सड़क निर्माण में लापरवाही पर सहायक व अवर अभियंता पर कार्रवाई के आदेश

Rampur News - डीएम जोगिंदर सिंह ने धमोरा-रठौंडा से चिंचौली जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। सड़क के डामरीकरण में बिटुमिनस कारपेट में डामर का प्रतिशत मानक से कम पाया गया। डीएम ने नाराजगी जताते हुए दोबारा मानक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण में लापरवाही पर सहायक व अवर अभियंता पर कार्रवाई के आदेश

डीएम जोगिंदर सिंह ने धमोरा-रठौंडा से चिंचौली जाने वाले मार्ग के डामरीकरण की मानक से कम सामग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें बिटुमिनस कारपेट में डामर का प्रतिशत 3.3 एवं 3.8 पाया गया। सड़क के डामरीकरण में मानक के अनुरूप बिटुमिनस कारपेट में डामर 5.4 प्रतिशत होना चाहिए था। मानक विपरीत कार्य को देखकर डीएम ने नाराजगी जताई और जेसीबी से हटाते हुए दोबारा मानक के अनुरूप बिटुमिनस कारपेट बिछाने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने इस कार्य में लगे सहायक अभियंता और अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन गौरव सिंह को दिए हैं। डीएम ने एक्सईएन को निर्देश देते हुए कहा है कि प्लांट साइड एवं लेइंग साइड पर लगातार उपस्थित रहकर मानक के अनुरूप बिटुमिनस कारपेट में डामरीकरण का कार्य समयबद्व रूप कराया जाए। कार्य की लगातार मानीटरिंग होनी चाहिए और कार्य को समय पर मानक के साथ में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें