Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University Exam Department Under Investigation for Serious Allegations

परीक्षा विभाग की गड़बड़ियों की शिकायत पर गहन तहकीकात करा है विश्वविद्यालय

-कुलपति के निर्देश पर परीक्षा विभाग के क्रियाकलापों की जांच कर रही है तीन सदस्यीय जांच कमेटी पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 23 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा विभाग की गड़बड़ियों की शिकायत पर गहन तहकीकात करा है विश्वविद्यालय

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के क्रियाकलापों की जांच पूर्णिया विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय कमेटी कर रही है। कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर गठित जांच कमेटी दस दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा कार्रवाई की जायेगी। वर्तमान समय में गोपनीय तरीके से तीन सदस्यीय कमेटी परीक्षा विभाग के कार्यों की जांच कर रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि परीक्षा विभाग की मिली शिकायतों के मद्देनजर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा गहनता के साथ तहकीकात कराई जा रही है। कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर ही कुलपति के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। वर्तमान समय में कमेटी के द्वारा जांच ही शुरू की गई है।

-रिटोटलिंग में गड़बड़ी के साथ कई गंभीर आरोपों की हो रही है जांच :

-पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पर विभिन्न प्रकारों की गड़बड़ी की शिकायत को लेकर जांच कमेटी विश्वविद्यालय के द्वारा बनाई गई। परीक्षा विभाग के खिलाफ चल रही तहकीकात को पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा गोपनीय रखा गया है, जिसके कारण कोई कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के द्वारा गठित कमेटी में साइंस डीन सह मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार, कुलानुशासक डॉ पटवारी यादव एवं लीगल पदाधिकारी डॉ विनय कुमार पांडेय शामिल है। तीनों जांच दल ने परीक्षा विभाग के कामकाजों की जांच भी शुरू कर दी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पर विभिन्न प्रकार के गड़बड़ियां को लेकर गोपनीय तरीके से जांच विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा करवाया जा रहा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। सत्र 2020-23, 2021-24 एवं 2019-22 के बीए, बीएससी एवं बीकॉम के परीक्षा परिणाम के सुधार के बाद स्पेशल टेबुलेटर का हस्ताक्षर टीआर पर नहीं है। पीजी सत्र 2022-24 एवं 2023-25 के रिटोटलिंग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों के साथ परीक्षा परिणाम सुधार के नाम पर संगीन आरोप लगाये गये हैं। बीएड 2023-25 के पार्ट वन 2024 के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद बीएड पार्ट वन 2024 में बड़े पैमाने पर परीक्षा परिणाम के रिटोटलिंग में घोटाला करने का आरोप लगा है।यूजी सत्र 2018-21 का मूलप्रमाण पर गलत प्रिंटिंग करवा पन्ने की बर्बादी करने और पीजी सत्र 2021-23 पीजी डिपार्टमेंट के छात्र - छात्राओं को आईकार्ड नहीं देने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पर विश्वविद्यालय के अधिनियम से नहीं चलने और अपने मनमानी तरीके से काम करने के आरोप की भी जांच कमेटी कर रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग बिना आंतरिक परीक्षा दिये ही परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड पीजी सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 का जारी करने को लेकर भी सवालों के दायरे में है।वहीं यूजी सत्र 2024-28 पार्ट वन सेमेस्टर दिसंबर 2024 का बिना आंतरिक परीक्षा दिये ही परीक्षा फॉर्म भरवा कर छात्र छात्राओं से परीक्षा ले लिया और बिना आंतरिक परीक्षा दिये ही कई छात्र छात्राओं का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवा दिया गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा पीजी का एडमिट कार्ड बिना परीक्षा समिति की अनुमति के ही जारी कर दिया गया। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पर पीजी सत्र 2024-26 के परीक्षा समिति सदस्य से अनुमति लेकर एडमिट कार्ड जारी नहीं करने का आरोप लगाया गया है। पीजी सत्र 2021-26 के पंजीयन कार्ड पर छात्र छात्राओं का जन्मतिथि, कैटेगरी एवं उपकुससचिव का हस्ताक्षर गायब है। वहीं यूजी रजिस्ट्रेशन कार्ड में भी जन्मतिथि, कैटेगरी और उपकुलसचिव का हस्ताक्षर गायब है। इसके अलावा भी कई आरोप विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पर लगे हैं जिनका गोपनीय तरीके से जांच कमेटी जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें