लेबनान में इजरायली सेना की मौजूदगी से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ सकता है, इस बीच लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने अमेरिका से मामले को लेकर गुजारिश की है कि वह लेबनान के पांच इलाकों से इजरायली सेना को हटाने के लिए दबाव बनाए.