Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPower Upgrade 5 MVA Transformers Replaced with 10 MVA in Janakinagar and Banmankhi

बनमनखी के पावर स्टेशन होंगे अपडेट

-तीन पावर स्टेशन में नया ट्रांसफार्मर जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकी नगर समेत बनमनखी के तीन सब- पावर स्टेशनों में पांच एमवीए ट्रांसफार्मर को बदलकर अब

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 23 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
बनमनखी के पावर स्टेशन होंगे अपडेट

जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकी नगर समेत बनमनखी के तीन सब- पावर स्टेशनों में पांच एमवीए ट्रांसफार्मर को बदलकर अब दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। उक्त बातें विधुत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी बलवीर प्रसाद बागीश ने शनिवार की शाम 33/11 शक्ति उपकेंद्र जानकीनगर का औचक निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 33/11 शक्ति उपकेंद्र जानकीनगर, 33/11 शक्ति उपकेंद्र धरहरा एवं 33/11 शक्ति उपकेंद्र आईपीडीएस धोकरधारा में एक-एक पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर को बदलकर दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। जिसे आगामी मार्च महीने तक काम पूरा लिया जाएगा। इससे सभी पावर सब-स्टेशन काफी पावरफुल हो जाएगा। वहीं सहायक विद्युत अभियंता मिंटू कुमार रजक को आगामी मार्च क्लोजिंग को देखते हुए राजस्व संग्रह को लेकर कई निर्देश भी दिया गया। ससमय स्पाट बिलिंग और स्पाट पेमेंट करवाने का भी निर्देश दिया गया। बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का भी निर्देश दिया गया। मीटर बायपास और टोंका फंसाकर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ नजदीकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना करने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर कनीय विद्युत अभियंता बनमनखी टू रणजीत कुमार देव भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें