छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए
सरस्वती विद्या मंदिर हरबर्टपुर में रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया,

सरस्वती विद्या मंदिर हरबर्टपुर में रविवार को रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि पर्यावरण जागरूकता, स्वास्थ्य, ज्ञान और सांस्कृतिक मूल्यों को भी समझा। कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला से हुई जिसमें बच्चों ने अद्भुत चित्र बनाए। इसके बाद विद्यार्थियों ने पुराने और अनुपयोगी सामानों से सुंदर और उपयोगी वस्तुएं बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नर्सरी कक्षा के नन्हे बच्चों ने रंग-बिरंगे पोशाकों में नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु कविता पाठ और हेल्दी बनाम जंक गेम खेलकर संतुलित खानपान की जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।