Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में सूरज ने दिखाए तेवर-पारा 39 के पार, तपती गर्मी से राहत या 15 मई से बढ़ेगा तापमान?
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, विकासनगर आदि शहरों में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मई महीने के दूसरे हफ्ते में सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मैदानी इलाकों में गर्मी का सितम शुरू हो गया है। मौसम विभाग की बात मानें तो 15 मई से अगले कुछ दिन में तापमान और बढ़ने की संभावना है। मंगलवार के बाद सूरज की तपिश ने लगातार दूसरे दिन लोगों को परेशान किया।
हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, विकासनगर आदि शहरों में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पंतनगर शहर में पारे ने उछाल लगाई है। उधमसिंहनगर जिले के पंतनगर में तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया है, जबकि देहरादून में तापमान 36 डिग्री पर दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में विशेषकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली आदि में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा। कहना था कि अधिकांश शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा।
उत्तराखंड का यह है मौसम पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानमान की बात मानें तो 15 मई से प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। मैदानी शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा दर्ज किया जाएगा। जबकि राहत की बात है कि प्रदेश के कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा
नैनीताल में खिली धूप, 31 डिग्री पहुंचा पारा
नैनीताल में बुधवार को सुबह से ही धूप खिली हुई है जिसके चलते तापमान में भी बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। बीते दिन से खिली धूप के बाद तापमान में बढ़ौतरी हुई है और दोपहर में काफी गर्मी महसूस हो रही है। कुछ दिन पहले बारिश के चलते जहां शहर का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वहीं अब शहर के तापमान में बढ़ौतरी हुई है।
हालांकि मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 16 मई से दोबारा मौसम खराब होने की संभावना जताई है। जिसके चलते हल्की से मध्यम वर्षा और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा है।
पर्यटन सीजन में बोटिंग भी हुई कम
नैनीताल में पर्यटन सीजन की शुरुआत में ही नैनीताल में बोटिंग कारोबार पर काफी असर पड़ा है। सीजन की शुरुआत में ही बोटिंग कारोबार ऑफ सीजन से भी नीचे गया है। बुधवार को नैनीताल पर्यटकों के नहीं आने की वजह से शहर में सन्नाटा छाया रहा, जबकि मार्च से अप्रैल के महीने में नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही थी।
लेकिन, मई महीने में बोटिंग कारोबार पटरी से उतर गया है। नाव चालक समिति के महासचिव नैन सिंह चौहान ने बताया की बोटिंग कारोबार प्रभावित हुआ है। बताया कि बीते महीने में बोटिंग का कारोबार 90 फीसदी से ऊपर था, लेकिन पर्यटन सीजन की शुरुवात में ही कारोबार गिर कर 20 से 21 फीसदी तक पहुंच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।