रानी मणिमाला सिंह के निधन पर बार एसोसिएशन ने जताया शोक
काशीपुर में बार एसोसिएशन भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणिमाला सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति...

काशीपुर। बार एसोसिएशन भवन में एक शोक सभा हुई। जिसमें पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणिमाला सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया। शुक्रवार को बार एसोसिएशन भवन में शोकसभा में अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोकाकुल परिवार के लिए सहानुभूति प्रकट की गई। शोकसभा में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, उमेश जोशी, पराग नेगी, वीरेंद्र वर्मा, रहमत अली खान, महावीर सिंह, नितिन कुमार, संजीव कुमार संजू, सुभाष पाल, राजेश कुमार, बलवंत लाल, बाबू सिंह, सुभाष प्रजापति, देशराज सिंह, मुजीब अहमद, टेकचंद, नईम अहमद, सुन्दर सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।