Amit Shah Says Operation Sindoor is a reflection of the Prime Minister determination and infallible firepower of the arm 'ऑपरेशन सिंदूर' प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प, सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब: शाह, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAmit Shah Says Operation Sindoor is a reflection of the Prime Minister determination and infallible firepower of the arm

'ऑपरेशन सिंदूर' प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प, सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब: शाह

अमित शाह ने विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के उद्देश्य से दिल्ली में एक नए केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
'ऑपरेशन सिंदूर' प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प, सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प, विभिन्न एजेंसियों द्वारा सटीक खुफिया जानकारी जुटाने और भारतीय सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब है। शाह ने विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के उद्देश्य से दिल्ली में एक नए केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही।

खुफिया ब्यूरो के तहत इस बहु एजेंसी केंद्र की स्थापना 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद की गई थी, जिसका उद्देश्य कानून प्रवर्तन में शामिल विभिन्न हितधारकों के बीच समय पर जानकारी साझा करना है। मल्टी एजेन्सी सेन्टर को देश में आंतरिक सुरक्षा को चाक चौबंद करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस सेंटर में खुफिया ब्यूरो, रिसर्च एनालाइसिस विंग , देशभर के पुलिस खुफिया विंग और अर्द्धसैनिक बलों की खुफिया इकाई एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाकर काम करेंगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने छह मई की रात ऑपरेशन सिन्दूर चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे।

'भारतीय सशस्त्र बल आतंकवादी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं'

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि पहले जब भी आतंकवादी हमले होते थे, तो प्रतिक्रिया केवल सहानुभूति व्यक्त करने और पुष्पचक्र चढ़ाने तक ही सीमित होती थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

केन्द्रीय कोयला मंत्री रेड्डी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की योजना बहुत ही सावधानी से बनाई गई और उसे क्रियान्वित किया गया तथा पड़ोसी क्षेत्रों को प्रभावित किए बिना पाकिस्तान स्थित लक्ष्यों पर सटीक निशाना साधा गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश के रूप में स्थापित करने में सफल रहा है। रेड्डी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के लिए सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से शनिवार को यहां तिरंगा रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने पहले की सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला देते हुए कहा, ''पहले हम आतंकी हमलों के बाद सिर्फ मोमबत्तियां जलाने और सहानुभूति व्यक्त करने तक ही खुद को सीमित रखते थे। लेकिन आज मोदी के नेतृत्व में हमारे सशस्त्र बलों ने एक नया अध्याय लिखा है। यह उनके वीरतापूर्ण कार्यों के कारण है कि हमारा सिर ऊंचा है।''