दिल्ली में बिना लाइसेंस शराब परोसने वाले होटल-रेस्तरां पर कार्रवाई होगी
दिल्ली में बिना लाइसेंस के शराब परोसने वाले होटलों और रेस्तरां के खिलाफ आबकारी विभाग ने दो दर्जन से अधिक मामलों की पहचान की है। विभाग ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही स्थानीय पुलिस को कार्रवाई करने के...

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली में बिना लाइसेंस लिए होटलों और रेस्तरां में शराब परोसने के दर्जनों मामले आबकारी विभाग के सामने आए हैं। ऐसे दो दर्जन से ज्यादा होटल-रेस्तरां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ विभाग ने दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिंग विभाग को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। उन्हें कहा गया है कि ऐसे रेस्तरां को दिए गए खाना परोसने का लाइसेंस भी रद्द किया जाए। कई स्थानों पर छापेमारी में दिल्ली की जगह गुरुग्राम की शराब बेचने के मामले भी सामने आए हैं। आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि बीते दो माह के दौरान शनिवार एवं रविवार को कई होटल और रेस्तरां में एक्साइज विभाग की तरफ से छापेमारी की जा रही है।
इस दौरान पाया गया कि दिल्ली में बड़ी संख्या में रेस्तरां एवं होटल बिना एक्साइज लाइसेंस के ही शराब परोस रहे हैं। दिल्ली में शराब परोस रहे लगभग हर दूसरे होटल-रेस्तरां के पास इसके लिए लाइसेंस नहीं है। लेकिन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से वह बिना किसी रोकटोक रेस्तरां में ग्राहकों को शराब परोस रहे हैं। विभाग ने पाया कि ऐसे होटल एवं रेस्तरां का लाइसेंस भी जांचा नहीं जा रहा। इसे लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिंग विभाग को पत्र लिखा गया है। उन्हें ऐसे होटल एवं रेस्तरां की सूची भी सौंपी गई है जहां छापेमारी के दौरान एक्साइज के लाइसेंस नहीं मिले हैं। लाइसेंसिंग विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वह ऐसे रेस्तरां में खाना परोसने के लिए दिए गए लाइसेंस को भी रद्द करें ताकि उन्हें पूरी तरह से बंद किया जा सके। इसके साथ ही उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए कहा गया है जिनके क्षेत्र में ऐसे रेस्तरां चल रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।