Exciting Elections in Jharkhand State Cricket Association SK Behera vs Ajayanath Shahdev जेएससीए चुनाव में विकास बनाम वर्चस्व की जंग, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsExciting Elections in Jharkhand State Cricket Association SK Behera vs Ajayanath Shahdev

जेएससीए चुनाव में विकास बनाम वर्चस्व की जंग

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में कांग्रेस के नेता अजयनाथ शाहदेव और उद्योगपति एसके बेहरा के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। एसके बेहरा ने अपने टीम के साथ चुनावी प्रचार करते हुए पारदर्शिता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
जेएससीए चुनाव में विकास बनाम वर्चस्व की जंग

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के चुनाव में इसबार मुकाबला दिलचस्प हो गया है। एक ओर जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजयनाथ शाहदेव अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं, वहीं दूसरी ओर प्रसिद्ध उद्योगपति और साफ-सुथरी छवि वाले एसके बेहरा ने भी पूरी टीम के साथ मैदान में उतरकर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है। बिष्टूपुर स्थित एवेन्यू टावर में गुरुवार को प्रेस वार्ता में एसके बेहरा की टीम ने संगठन को पारदर्शी और मजबूत बनाने का नारा दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वे राजनीति से दूर रहकर केवल झारखंड क्रिकेट के विकास और पारदर्शिता को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

उनकी टीम में उपाध्यक्ष पद के लिए नंदू पटेल, मानद सचिव के लिए डॉ एसबी सिंह, मानद कोषाध्यक्ष के लिए सौम्या सेन, मानद संयुक्त सचिव के लिए राजकुमार शर्मा और कमेटी मेंबर के रूप में श्रवण जाजोदिया, नवल किशोर उपाध्याय, गोपाल कृष्ण सहाय, मोहम्मद ओजैर और महिला प्रतिनिधि के रूप में गुरुबारी हेम्ब्रम शामिल हैं। इसके अलावा जिला प्रतिनिधियों में अरुण कुमार राय, आलोक राय, प्रवीर सिंह, दिनेश सिंह और शुभम कुमार ने भी नामांकन किया है। यह टीम खुद को दिवंगत पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी की नीतियों की विरासत को आगे बढ़ाने वाली टीम बताती है। एसके बेहरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम न तो राजनीति में हैं, न पद की लालसा है, न पैसे की भूख। हमारे पास भगवान का दिया हुआ सब कुछ है। हम सिर्फ क्रिकेट और संगठन के विकास के लिए मैदान में हैं। अगर हमारी जीत होती है, तो झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन का अपना स्टेडियम जमशेदपुर में बनेगा। अगर भविष्य में टीम के किसी भी सदस्य पर भ्रष्टाचार या अनियमितता का आरोप सिद्ध होता है, तो वे स्वयं अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।