युवक से मारपीट के बाद कोतवाली में हंगामा
सितारगंज में एक युवक को बाजार में पीटने के बाद लोगों ने कोतवाली जाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। युवक ने दुकान के मालिक को उधार देने से मना किया था, जिसके बाद उसे बुरी तरह पीटा गया। दोनों...

सितारगंज, संवाददाता। बीच बाजार में युवक से मारपीट से आक्रोशित लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इस दौरान आरोपी पक्ष के समर्थन में आए लोगों के कारण दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। बाद में मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। ओमकार दिवाकर पुत्र नन्हे दिवाकर निवासी प्रेमनगर कॉलोनी वार्ड 11 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सनातन धर्म मंदिर के सामने फल की दुकान में नौकरी करता है। शुक्रवार देर शाम पास ही दुकान स्वामी मोनिस पुत्र यूनुस दुकान में सामान लेने आया। दुकान स्वामी के नहीं होने से उसने उधार देने से मना कर दिया।
आरोप है कि इस पर मोनिस ने उसे बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। बेवजह काम करने वाले युवक को पीटने की सूचना पर परिजन, क्षेत्र के लोग व जनप्रतिनिधि कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान आरोपी पक्ष के लोग प्रकरण को निपटाने के लिए कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हो गई। मध्य रात्रि में मुकदमा दर्ज होने तक कोतवाली परिसर में हंगामा होता रहा। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।