बोर्ड मेरिट में स्थान बनाने वाले छात्र सम्मानित
मंगलौर, संवाददाता। कस्बे के दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज में मदर्स-डे के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित आगोश कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस

कस्बे के दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज में मदर्स-डे के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित आगोश कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने बोर्ड मेरिट और इंस्पायर अवार्ड में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक काजी निजामुद्दीन ने विधायक निधि से इंटरलॉकिंग टाइल्स से निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बोर्ड मेरिट में आए विद्यालय के छात्र मोहम्मद रिहान अंसारी, इंस्पायर अवार्ड में स्थान बनाने वाली छात्रा परी अग्रवाल सहित अन्य विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विधायक निजामुद्दीन ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए निरन्तर मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।