कराते चैंपियनशिप के पदक विजेताओं का सम्मान
शेम लिटिल स्टार स्कूल में 22वीं उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025 के विजेताओं का सम्मान किया गया। विद्यालय के 12 खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते, जिनमें 5 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य शामिल हैं। समारोह में...

शेम लिटिल स्टार स्कूल में मंगलवार को आयोजित समारोह में 22वीं उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ स्कूल संचालक राहुल पंवार ने किया। उन्होंने कहा कि 9 से 11 मई तक उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन ने आमवाला में 22वीं उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया था, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कराटे कोच चंद्रमोहन तिवारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 12 जिले के 850 खिलाड़ियों ने शिरकत की, जिसमें विद्यालय के 12 खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते, जिसमें 5 स्वर्ण, 3 रजत 6 कांस्य शामिल हैं।
कहा कि सब जूनियर बालिका वर्ग में अग्रिमा कुरियाल 7 वर्ष ने 25 किग्रा कुमिते में 1 कास्य, काता में 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। भाविका रयाल 6 वर्ष ने काता में एक कांस्य, नव्या रतूड़ी 8 वर्ष ने`25 किग्रा कुमिते में एक कांस्य, अनिका रतूड़ी 8 वर्ष ने 25 किग्रा कुमिते में एक कांस्य पदक, अवनी रतूड़ी 10वर्ष ने 40किग्रा कुमिते में एक कास्य पदक प्राप्त किया। हनु शर्मा 12वर्ष ने 55किग्रा कुमिते में एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में अर्णव रावत 8वर्ष ने 20किग्रा कुमिते में एक स्वर्ण पदक, गौरव सिंह 10वर्ष ने 25 किग्रा कुमिते में एक स्वर्ण, आयुष्मान कंडारी 12वर्ष ने 50 किग्रा कुमिते में एक कांस्य, श्रधेय नैनवाल 12 वर्ष ने 45 किग्रा कुमिते में एक कास्य, आयुष पंवार 12 वर्ष ने 50 किग्रा कुमिते में एक कांस्य पदक जीता। जूनियर कैटेगरी में रुद्राक्ष त्रिपाठी 16 वर्ष ने काता में एक स्वर्ण पदक और टीम काता मे एक रजत पदक प्राप्त किया। यह सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर करेंगे। मौके पर खुशबू पंवार, प्रधानाध्यापक इंदु मल्होत्रा, आशा, असीमा घोष आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।