अवैध निकासी की शिकायत की डीपीआरओ ने की जांच
उधवा के दक्षिण पलाशगाछी पंचायत में मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार ने 15वें वित्त के तहत कई योजनाओं में अवैध राशि निकासी की जांच की। वार्ड सदस्यों ने 19 योजनाओं के तहत 12.70 लाख रुपए...

उधवा। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी पंचायत में मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिजीत कुमार ने 15वें वित्त के तहत कई योजनाओं के नाम पर कथित रूप से अवैध राशि निकासी के मामले में जांच की । जानकारी के अनुसार दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के एक दर्जन वार्ड सदस्यों ने 15वें वित्त के तहत 19 योजनाओं के नाम पर 12.70 लाख रुपए कथित रूप से अवैध तरीके से निकासी कर लेने की शिकायत की थी। शिकायत पर मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने योजना स्थल का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान डीपीआरओ ने कहा कि वार्ड सदस्यों के शिकायत पर जांच की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।