Annual Bible Class of Kinkel Paris Women s Association Emphasizes Spiritual Values समाज में प्रेम, सेवा और एकता की भावना जगाएं: भूषण बाड़ा, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsAnnual Bible Class of Kinkel Paris Women s Association Emphasizes Spiritual Values

समाज में प्रेम, सेवा और एकता की भावना जगाएं: भूषण बाड़ा

कुरडेग में नार्थ वेस्टर्न जीईएल चर्च हेठमा ढाकाटोली में किनकेल पेरिस महिला संघ का वार्षिक बाइबल क्लास संपन्न हुआ। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि बाइबल का अध्ययन समाज में शांति और नैतिकता को पुनर्स्थापित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 13 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
समाज में प्रेम, सेवा और एकता की भावना जगाएं: भूषण बाड़ा

कुरडेग, प्रतिनिधि। नार्थ वेस्टर्न जीईएल चर्च हेठमा ढाकाटोली में किनकेल पेरिस महिला संघ का वार्षिक बाइबल क्लास संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि आज जब समाज में भौतिकवाद बढ़ रहा है और लोग आध्यात्मिक मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे समय में बाइबल का अध्ययन और उसका अनुसरण समाज में शांति, सद्भाव और नैतिकता को पुनर्स्थापित करने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से न केवल आत्मिक बल मिलता है। बल्कि समाज में प्रेम, सेवा और एकता की भावना को भी बल मिलता है।

विधायक ने कहा कि दुनिया में ईश्वर के मार्गदर्शन में संगठित होकर सेवा करना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जब हम मिलकर किसी नेक उद्देश्य के लिए काम करते हैं, तो ईश्वर का आशीर्वाद भी साथ होता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। उन्होंने महिला संघ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी समाज को नई दिशा देती है। विधायक ने कहा कि धर्म केवल पूजा या उपदेश का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करते रहने की बात कहते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन से समाज में चेतना और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है। मौके पर पादरी जोहन भेंगरा, पादरी रीझरेन कुजूर, काडिदत्त सूर्य प्रकाश टोप्पो, पेरिश सचिव मतियस लकड़ा, सह सचिव अरुण लकड़ा, प्रचारक दाऊद भिंज, अजीत लकड़ा, सिलबेस्टर बघवार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।