Departmental Review Meeting Held in Sisaai to Ensure Timely Implementation of Welfare Schemes सिसई में एसडीओ ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsDepartmental Review Meeting Held in Sisaai to Ensure Timely Implementation of Welfare Schemes

सिसई में एसडीओ ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश समयबद्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 13 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
सिसई में एसडीओ ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

सिसई, प्रतिनिधि । प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को एसडीओ राजीव नीरज की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मनरेगा, 15वां वित्त,आवास योजना, जेएसएलपीएस, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बाल विकास, बिजली, कृषि एवं पशुपालन विभाग सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने जनता के कार्यों को प्राथमिकता देने पंचायत एवं गांव स्तर पर योजनाओं का नियमित निरीक्षण करने तथा पंचायत भवनों में समय पर उपस्थित रहने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।बैठक

में प्रमुख मीना देवी, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश रौशन खलखो, प्रधान सहायक राकेश कुमार सुमन, नाजीर सतीश कुमार गुप्ता, प्रभारी एजीएम मिकखन टोप्पो, बीपीओ अराधना राय बीसीओ प्रवीण कुमार, कृषि पदाधिकारी दिलीप मिश्रा समेत सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।