Asian Academy Students Shine at Khelo India National Championship एशियन के बच्चों का खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन से खुशी, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsAsian Academy Students Shine at Khelo India National Championship

एशियन के बच्चों का खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन से खुशी

पिथौरागढ़ के द एशियन एकेडमी के छात्रों बृजेश टम्टा और कोमल मेहता ने खेलो इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण और कांस्य पदक जीते। यह प्रतियोगिता 4 से 14 मई तक पटना में हुई। विद्यालय के संस्थापक डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 17 May 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
एशियन के बच्चों का खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन से खुशी

पिथौरागढ़। नगर के द एशियन एकेडमी के दो छात्रों के खेलो इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीतने से विद्यालय में खुशी है। विद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के पटना में 4 से 14 मई के बीच हुई प्रतियोगिता में बृजेश टम्टा और 70 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण व कोमल मेहता ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और सीमांत जनपद का नाम देश में रोशन किया है। विद्यालय के संस्थापक महामंडेलश्वर डॉ. स्वामी विरेंद्रानंद ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही खेलकूद में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां के कई छात्र-छात्राएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पदक जीत चुके हैं।

उन्होंने बताया कि वार्षिक खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में दोनों को सम्मानित किया जाएगा। डॉ. विरेंद्रानंद ने दोनों छात्र-छात्राओं, कोच निखिल महर, भूपेष बिष्ट, दीपांक वर्मा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।