Arya Samaj Kashi Pur Elections Atul Kumar Rastogi and Sanjay Agarwal Elected Unopposed आर्य समाज काशीपुर के अतुल रस्तोगी प्रधान, संजय मंत्री बने, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsArya Samaj Kashi Pur Elections Atul Kumar Rastogi and Sanjay Agarwal Elected Unopposed

आर्य समाज काशीपुर के अतुल रस्तोगी प्रधान, संजय मंत्री बने

काशीपुर में आर्य समाज के वार्षिक चुनाव में अतुल कुमार रस्तोगी प्रधान और संजय अग्रवाल मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपप्रधान अजय अग्रवाल, उपमंत्री मनोज कुमार विश्नोई, और प्रचारमंत्री विकल्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 18 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
आर्य समाज काशीपुर के अतुल रस्तोगी प्रधान, संजय मंत्री बने

काशीपुर। आर्य समाज के वार्षिक चुनाव में अतुल कुमार रस्तोगी प्रधान और संजय अग्रवाल मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। रविवार को मोहल्ला लाहौरियान में आर्य समाज काशीपुर का 2025-26 का वार्षिक चुनाव हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से अतुल कुमार रस्तोगी प्रधान और संजय अग्रवाल मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपप्रधान पद पर अजय अग्रवाल, उपमंत्री पद पर मनोज कुमार विश्नोई, प्रचारमंत्री पद पर विकल्प गुड़िया निर्वाचित घोषित किए गए। साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर अमरीश गर्ग, आय व्यय निरीक्षक पद पर सुरेश चंद्र तिवारी, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार उपाध्याय, अधिष्ठाता आर्यवीर दल के लिए मयंक अग्रवाल और द्रोणासागर स्थित श्री मद्यानंद आश्रम के लिए एडवोकेट वीरेंद्र कुमार चौहान को प्रबंधक पद पर चयनित किया गया।

कोई विरोध न होने के कारण सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। महानुभाव अंतरंग सदस्य के रूप में प्रेम प्रकाश गुप्ता, शिव चरण सिंह विश्नोई, अवध कुमार अग्रवाल, विजय कुमार शर्मा, मयंक गुप्ता, मनोज कुमार सक्सेना और प्रभाकर पाठक निर्वाचित हुये। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आर्य समाज काशीपुर के पूर्व प्रधान प्रेम प्रकाश गुप्ता एवं सभासद शिवचरण विश्नोई को आर्य समाज काशीपुर का सर्वसम्मति से संरक्षक मनोनीत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।