बदरीनाथ से लौट रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, उत्तरकाशी में क्रैश होने से 6 श्रद्धालुओं की हो चुकी मौत
बदरीनाथ धाम से एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विदित हो कि उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। 8 मई को हादसे में पायलट समेत 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Chardham Yatra Helicopter Service: उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट में एक बार फिर हेलीकॉप्टर हादसा होने से बच गया है। बदरीनाथ धाम से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहे एक हेलीकॉप्टर की मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। हालांकि, राहत की बात रही कि हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि विगत दिनों उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। 8 मई को हादसे में पायलट समेत 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। इससे पहले भी चारों धामों के रूट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं। चमोली जिले के बदरीनाथ से शेरसी लौट रहे एक हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम के चलते राइंका ऊखीमठ में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी।
हालांकि, एक घंटे बाद हेलीकॉप्टर ऊखीमठ से उड़कर सुरक्षित शेरसी हेलीपैड पहुंचा। मंगलवार को बदरीनाथ धाम से 6 यात्रियों को लेकर केदारघाटी अपने हेलीपैड पर लौट रहे हिमालयन हेली के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के चलते यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए राइंका ऊखीमठ मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। करीब 3 बजे हेलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की।
खराब मौसम के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण पायल ने 6 यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऊखीमठ में लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि मंगलवार को कई बार आसमान में बादल आते रहे। केदारघाटी में कई बार मौसम खराब हो रहा है।
बदरीनाथ से लौट रहे हिमालयन हेली के हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम के चलते ऊखीमठ इंटर कॉलेज मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग की। यह लैंडिंग सुरक्षा कारणों को देखते हुए की गई। हालांकि एक घंटे बाद करीब 4 बजे हेलीकॉप्टर दोबारा शेरसी हेलीपैड पर पहुंच गया।
उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 की मौत
चारधाम यात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम के पास हर्षिल जा रहा हेलीकॉप्टर गुरुवार सुबह 8 मई को उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। हादसे में पायलट और पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मरने वालों में टीडीपी सांसद जी. लक्ष्मीनारायण की बहन भी हैं। जबकि बहनाई घायल हैं। घायल को एम्स में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार सुबह करीब सात बजे देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से एयरोट्रांस कंपनी के हेलीकॉप्टर ने खरसाली के लिए उड़ान भरी। खरसाली पहुंचकर में यमुनोत्री जाने वाले यात्री हेलीकॉप्टर से उतर गए और गंगोत्री जाने वाले छह यात्री सवार हुए।
हर्षिल के लिए उड़ाने भरने के बाद कुछ दूरी पर ही गंगनानी में नाग मंदिर के पास सुबह करीब 8:40 बजे हेलीकॉप्टर क्रैश होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर एसडीआरएफ, सेना, पुलिस समेत अन्य बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद शवों एवं घायल को खाई से बाहर निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।