Police Campaign in Haridwar Targets Verification of Tenants 31 Challans Issued सत्यापन अभियान में 31 के खिलाफ कार्रवाई, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPolice Campaign in Haridwar Targets Verification of Tenants 31 Challans Issued

सत्यापन अभियान में 31 के खिलाफ कार्रवाई

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 31 मकान मालिकों और दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। 70 संदिग्ध व्यक्तियों पर भी पुलिस अधिनियम के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 18 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
सत्यापन अभियान में 31 के खिलाफ कार्रवाई

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 31 मकान मालिकों और दुकानदारों के खिलाफ किराएदारों का सत्यापन नहीं करने पर कार्रवाई की। पुलिस ऐक्ट के तहत 31 चालान काटे और 3,10,000 रुपये का संयोजन एकत्रित किया। एकठ्ठा कोतवाली प्रभारी अमजरीत सिंह ने बताया कि 70 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और 17,500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। 14 संदिग्ध वाहनों के खिलाफ एमबी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई और 7000 रुपये का संयोजन शुल्क और 165 व्यक्तियों का मौके पर सत्यापन किया गया।

पुलिस ने मकान मालिकों और दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी है कि वे अपने किराएदारों का सत्यापन जरूर कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।