Speeding Dumper Crashes into Closed Shop No Casualties Reported ट्रक में टक्कर मार डंफर दुकान में घुसा, हजारों की संपत्ति बर्बाद , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsSpeeding Dumper Crashes into Closed Shop No Casualties Reported

ट्रक में टक्कर मार डंफर दुकान में घुसा, हजारों की संपत्ति बर्बाद

Fatehpur News - -हादसा होते ही जुटी लोगो की भीड़, बड़ा हादसा टला -हादसा होते ही जुटी लोगो की भीड़, बड़ा हादसा टला -हादसा होते ही जुटी लोगो की भीड़, बड़ा हादसा टला

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 18 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक में टक्कर मार डंफर दुकान में घुसा, हजारों की संपत्ति बर्बाद

बिंदकी। तेज रफ्तार डंफर ने ट्रक के पीछे टक्कर मारकर एक बंद दुकान में जा घुसा। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर जा पहुंचे। हालांकि हादसें में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन दुकान में रखी हजारों की संपत्ति नष्ट हो गई। दुकान बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। रविवार की भोरपहर मौरंग लदा डंफर जयगुरूदेव मंदिर के बाईपास से होकर मां ज्वाला देवी मंदिर से कानपुर की ओर जा रहा था। वहीं बिंदकी से एक ट्रक फतेहपुर जा रहा था। शनिवार की भोरपहर कुंवरपुर रोड बाईपास चौराहा के पास तेज रफ्तार डंफर ने ट्रक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी।

इसके बाद अनियंत्रित हुआ डंफर सड़क किनारे स्थित सूरजपाल सिंह निवासी कुंदनपुर की बंद दुकान में जा घुसा। हादसा होते ही पास पड़ोसी व ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर दुकानदार भी मौके पर पहुंच गया। हादसा में चालक खलासी बाल बाल बच गए लेकिन दुकान का तख्त, छप्पर, मेज, बेंच, सामग्री सहित 20 हजार की संपत्ति नष्ट हो गई। दुकान बंद होने पर बड़ा हादसा टल गया कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं ग्रामीणों ने बाईपास में ब्रेकर बनवाए जाने की मांग रखी है। ताकि वाहनों के पहियों के साथ हादसों पर लगाम लग सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।