चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजित
Muzaffar-nagar News - फोटो - 6-7 मुजफ्फरनगर, संवाददाता।ज मंदिर मुजफ्फरनगर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथी एडीएम गजेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी एवं संरक्षक ज

जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन शहर आर्य समाज मंदिर मुजफ्फरनगर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथी एडीएम गजेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी एवं संरक्षक जिला आर्य प्रतिनिधि सभा आनंद पाल, मुकेश आर्य प्रधान आर्य समाज शहर जिलाध्यक्ष, गीतांजलि, अर्चना सिंह द्वारा किया गया तथा प्रणव ध्वनि उच्चारण एवं प्रात: काल में वैदिक यज्ञ आयोजित किया गया। जिला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल से लगभग 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों में आर्टिस्टिक सिंगल बॉयज एंड गर्ल्स में खुशी, वर्तिका व गोरी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही आर्टिस्टिक सिंगल जूनियर गर्ल्स व बॉयज कैटिगरी में पूर्विका का व्यापार रेशम पाल ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया, आर्टिस्टिक सिंगल सीनियर बॉयज में प्रफुल्ल और ध्रुव गर्ग ने प्रथम व द्वितीय रहे।
आर्टिस्टिक पेयर सब जूनियर गर्ल्स, जूनियर बॉयज सीनियर बॉयज में क्रमश: शुभम और हर्ष, अक्षित और ऋतिक, सांची और कृतिका, ओंकारेश्वर लिटिल लीडर्स अकादमी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। ट्रेडिशनल इवेंट में सब जूनियर बॉयज और जूनियर बॉयज में देवांश कन्हैया और नमन, ऋतिक, अक्षय पाल ने क्रमश: प्रथम तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्रेडिशनल सीनियर बॉयज और गर्ल्स, मास्टर ए,इ, सी, सीनियर गर्ल्स और जूनियर गर्ल्स में क्रमश: गौतम , ध्रुव , प्रफुल, कोमल, रेणु, चारु, सुरभि, ममता ,संगीता, वर्णिका,काशी,अंजली, उर्विका, काव्या पाल आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में योगाचार्य सुरेन्द्र पाल आर्य, योगेश्वर दयाल, सतीश ने बच्चों को मेडल और प्रमाणपत्र भेंट किए। जीडी गोयनका, जी माउंट लिट्रा , एसवीएम ग्रीन लैंड अकादमी, ब्लेसफुल सोल योग स्टूडियो, राधा माधव योग केन्द्र आदि के बच्चो ने पार्टिसिपेट किया और प्रथम व द्वितीय पोजीशन प्राप्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।