ज्ञानेश्वर सेवादल ने लगवाया निःशुल्क चिकित्सा कैंप
Muzaffar-nagar News - फोटो 104 जानसठ, संवाददाता।से श्री बृजलाल धर्मशाला में निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ जनपद

कस्बे की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री ज्ञानेश्वर सेवादल द्वारा रविवार को रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर के सहयोग से श्री बृजलाल धर्मशाला में निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ जनपद के प्रमुख चिकित्सक एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर एमएल गर्ग द्वारा फीता काटकर किया गया। संस्था के सचिव राजू भैया ने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा संस्था की अपील पर क्षेत्र में जांच शिविर आयोजित कर मरीजों की जांच की गई तथा परामर्श भी दिया गया। प्रबंधक दीपेश गुप्ता एड. बताया कि इस जांच शिविर में 168 व्यक्तियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पीएफटी, टीएफटी फेफड़ों की जांच, दिल की जांच और हड्डियों में कैल्शियम की जांच निःशुल्क की गई तथा मरीजों को उचित इलाज हेतु परामर्श दिया गया।
संस्था के अध्यक्ष सतीश कुमार, प्रबंधक रेशू गोयल, संरक्षक गोपाल संगल, कोषाध्यक्ष अखिल रस्तोगी और युवा अध्यक्ष गुलशन गुप्ता द्वारा पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों का सम्मान किया गया। मुख्य रूप से रोटरी क्लब के सचिव अनिल गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित खत्री, डॉक्टर प्रमोद तेजियान, राजेश सैनी, गौरव सिंघल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।