UP ATS got big success Rampur ISI agent spying for Pakistan arrested यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का ISI एजेंट गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP ATS got big success Rampur ISI agent spying for Pakistan arrested

यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का ISI एजेंट गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में रामपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शहजाद पुत्र अब्दुल वहाब है, जो टांडा थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले का रहने वाला है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, रामपुर, वरिष्ठ संवाददाताSun, 18 May 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का ISI एजेंट गिरफ्तार

यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में रामपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शहजाद पुत्र अब्दुल वहाब है, जो टांडा थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले का रहने वाला है। उसे मुरादाबाद से पकड़ा गया है, जहां वह पिछले कुछ समय से रहकर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे लखनऊ ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एटीएस के अनुसार शहजाद कई बार पाकिस्तान जा चुका है और वहीं से उसका संपर्क आईएसआई के एजेंट्स से हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शहजाद पाकिस्तान और भारत के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों की अवैध तस्करी करता था। इसी तस्करी की आड़ में वह आईएसआई के लिए जासूसी करने लगा। उसने भारत की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट्स को मुहैया कराई हैं। इतना ही नहीं, शहजाद भारत में रह रहे आईएसआई एजेंट्स को पैसे भी पहुंचाता था। शहजाद का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स से अच्छे संबंध हैं, जिनसे वह लगातार संपर्क में है।

शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स को साझा किया है। आरोप है कि शहजाद रामपुर व यूपी के कई हिस्सों से भी लोगों को तस्करी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था। इन लोगों के वीजा आदि का इंतजाम भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स द्वारा करवाया जाता था। शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी करक के एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाए थे।

रामपुर एसपी विद्या साग्रर मिश्र ने बताया, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में एटीएस ने मुरादाबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक रामपुर के टांडा का रहने वाला है। गिरफ्तारी एटीएस ने की है, वही की आगे विधिक कार्रवाई कर रही है।