शिक्षामित्र की बेटी को संगठन ने किया सम्मानित
Ayodhya News - अयोध्या में प्राथमिक विद्यालय तारडीह के शिक्षामित्र मिथिलेश निषाद की बेटी श्रोती निषाद को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा में सफलता पर शिक्षामित्र संघ द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर संघ के...

अयोध्या। तारुन शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तारडीह में तैनात शिक्षामित्र मिथिलेश निषाद की बेटी श्रोती निषाद ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा के चयनोंपरांत शिक्षामित्र संघ ने उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया। संगठन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के नेतृत्व में तारुन ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत तिवारी, मंत्री शेषनाथ वर्मा, सहित जिला पंचायत सदस्य हरीश निषाद ने उपस्थित दर्जनों साथियों के साथ बिटिया को माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया। क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य हरीश निषाद ने बिटिया उनके परिवार और सभी शिक्षामित्रों का स्वागत कर इस खुशी के मौके पर बधाई प्रदान की। इस अवसर पर विशेष रूप से रंजीत कुमार, राम भिखारी, कुलभूषण, जैसराज त्यागी, श्यामराजी निषाद, कांति वर्मा, रोली सिंह, राम बहादुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।