ताइक्वांडो में सिया, गरिमा, आध्या, विभूति और तपस्वी ने जीता स्वर्ण
ई। इसमें सब जूनियर बालिका वर्ग में सिया, गरिमा, आध्या, विभूति और तपस्वी ने स्वर्ण जीता। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 250 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कि

फोटो - स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल हुए 250 खिलाड़ी देहरादून, कार्यालय संवाददाता। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और ताइक्वांडो उत्तराखंड की ओर से शनिवार को सेंट जेवियर स्कूल कैनाल रोड में स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सब जूनियर बालिका वर्ग में सिया, गरिमा, आध्या, विभूति और तपस्वी ने स्वर्ण जीता। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 250 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सेंट जेवियर स्कूल की प्रधानाचार्य इना बैनर्जी, विशिष्ठ अतिथि लिटिल वुडियन स्कूल की डायरेक्टर शिवानी तिवारी, समरहिल इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य स्वाति सैनी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सब जूनियर बालक वर्ग में त्रियक्ष सैनी, सक्षम सेमवाल, प्राक्षित भंडारी, दक्ष, तनुष महाजन, मधुर, अरनब यादव, ध्रुव पाल, एकांश रावत ने स्वर्ण पदक जीता।
कैडेट बालकों के वर्ग में अक्षित शर्मा, ऋषभ, आर्यन, अरमान अहमद, राघव राजपूत, तक्ष चमोला, वंश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। कैडेट बालिकाओं के वर्ग में दिविका दुआ, प्रत्युषा सिंह, मानवी बहुगुणा, सुहाना, दिशु, सहज, परनीत कौर, सृष्टि पौड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ताइक्वांडो उत्तराखंड के अध्यक्ष अमित मल्होत्रा ने बताया की चयनित खिलाड़ी हरिद्वार में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। मौके पर रविंद्र परमार, शिवम चौहान, अलीशा चौधरी, मोहम्मद आरिज़, पियूष बिष्ट आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।