वैभवी हैड गर्ल तो ऋषभ हैड ब्वाय बने
एन मैरी स्कूल में पहली प्रीफेक्ट परिषद का गठन किया गया। स्कूल की निदेशक, प्राचार्य और अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। नव नियुक्त परिषद ने हेड गर्ल वैभवी बिष्ट और हेड बॉय ऋषभ खंडका के नेतृत्व...

एन मैरी स्कूल में गुरुवार का दिन छात्र-छात्राओं के लिए खास रहा। स्कूल में पहली प्रीफेक्ट परिषद का गठन किया गया। साथ ही इसके पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निदेशक अंकिता जोशी, प्राचार्य डॉ. प्रीति सक्सेना, उप प्राचार्य पल्लवी गुप्ता और मिडिल स्कूल समन्वयक रीता पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद नव नियुक्त छात्र परिषद ने हेड गर्ल वैभवी बिष्ट और हेड बॉय ऋषभ खंडका के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया। इसके बाद प्रीफेक्ट्स ने जिम्मेदारी और निष्ठा के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली। अंकिता जोशी ने नवनियुक्त परिषद सदस्यों को बधाई दी।
उन्होंने उन्हें नेतृत्व के साथ आने वाली जिम्मेदारियों की याद दिलाई और उन्हें समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।