BJP Leader Bhupendra Singh Choudhary Criticizes SP Leaders for Controversial Statements on Indian Army अखिलेश-रामगोपाल को बर्दाश्त नहीं हो रही पाक की हार: भूपेंद्र, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBJP Leader Bhupendra Singh Choudhary Criticizes SP Leaders for Controversial Statements on Indian Army

अखिलेश-रामगोपाल को बर्दाश्त नहीं हो रही पाक की हार: भूपेंद्र

Lucknow News - -प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने किया पलटवार, बोले सेना में भी जाति खोज रही

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
अखिलेश-रामगोपाल को बर्दाश्त नहीं हो रही पाक की हार: भूपेंद्र

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा तिरंगा यात्रा और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए विवादित बयान पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सपा के दोनों राष्ट्रीय नेताओं के बयान को न केवल भारतीय सेना का अपमान बताया, बल्कि इसे वीर सैनिकों के पराक्रम और करोड़ों अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ भी एक घोर अपमानजनक बयान करार दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और उनके चाचा रामगोपाल यादव को पाकिस्तान की हार बर्दाश्त नहीं हो रही इसलिए कोई सेना में जाति ढूंढ रहा है तो कोई अपनी सेना के शौर्य पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है।

यह सपा की मानसिकता और डीएनए को दर्शाता है। चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश की आन, बान और शान की रक्षा करने वाली सेना के सम्मान में निकल रही तिरंगा यात्रा को आतंकियों के पैरोकरी करने वाले लोगों से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन हो रहा है। जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग, जाति और धर्म के लोग बढ़चढ़ कर सहभागिता कर रहे है लेकिन कुछ लोग ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, भारत की जीत और भारत की सेना की बड़ी उपलब्धि पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि ये लोग भारतीय सेना के जवानों को उनकी जाति से पहचानते हैं, वे उनके बलिदान को अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने सपा नेताओं पर वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसे अनर्गल बयान देने का आरोप लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।