Noida Authority Declares Over 40 Buildings Illegal Amid Anti-Encroachment Drive नोएडा में 40 से अधिक इमारतें अवैध घोषित , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority Declares Over 40 Buildings Illegal Amid Anti-Encroachment Drive

नोएडा में 40 से अधिक इमारतें अवैध घोषित

नोएडा प्राधिकरण ने 40 से अधिक इमारतों को अवैध घोषित किया है। इन पर लाल रंग से 'अवैध' लिखा गया है। एफएनजी मार्ग पर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यदि अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 15 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा में 40 से अधिक इमारतें अवैध घोषित

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को 40 से अधिक इमारतों को अवैध घोषित किया। इन पर लाल रंग से अवैध लिखा गया ताकि लोगों को धोखाखड़ी से बचाया जा सके। प्राधिकरण की टीम ने एफएनजी मार्ग पर गढ़ी चौखंडी और बसई गांव में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। यहां पर करीब 20 इमारतों पर नोटिस चस्पा कर लिखा गया कि यह इमारत अवैध है। इसी तरह भंगेल, सलारपुर, बरौला और अन्य गांवों में लाल रंग से इमारतों पर अवैध लिखा गया। प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध निर्माण कर बने होटल, फ्लैट और निर्माणाधीन बिल्डिंगों पर नोटिस चस्पा करने साथ लाल रंग से लिखा गया कि यह बिल्डिंग अवैध है।

छह मंजिला फ्लैटों को भी अवैध घोषित किया गया। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर सर्किल-1 से 10 तक के सभी वरिष्ठ प्रबंधकों ने अपने क्षेत्र में अवैध इमारतों की सूची बनानी शुरू कर दी है। अवैध इमारतों को पहचाने के लिए संयुक्त सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण में भूमाफिया को चिह्नित किया जा रहा है। सर्वेक्षण में उन अधिसूचित भूखंडों का भी शामिल किया जा रहा है, जिन पर पहले अवैध निर्माण था। यदि इन भूखंडों पर अवैध निर्माण पाया गया या निर्माण होता दिखा तो अतिक्रमणकर्ता को भूमाफिया की श्रेणी में डाल दिया जाएगा। इसकी एक रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी। प्राधिकरण ने जनवरी 2024 से अब तक करीब 1.93 लाख वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इस जमीन की कीमत 1068 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्राधिकरण के अधिकारियों कहना है कि अवैध इमारत को बनाने वाले स्वयं ही इसको ध्वस्त कर दें, अन्यथा प्राधिकरण कार्रवाई करेगा और इसका खर्च इमारत के मालिक से वसूला जाएगा। प्राधिकरण ने भूमाफिया को चिह्नित करने और प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान छोड़ दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।