बेकाबू कार पलटी, 103 लीटर शराब बरामद
मीनापुर में सुरजन पकड़ी के निकट, पुलिस ने चालक को देख कर भागते हुए कार का पीछा किया। करीब आठ किलोमीटर बाद, बेकाबू कार पलट गई। पुलिस ने 103 लीटर विदेशी शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया,...

मीनापुर। सुरजन पकड़ी के समीप गुरुवार को पुलिस को देखते ही चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस को शक होने पर करीब आठ किलोमीटर तक पीछा किया। इसी बीच सोढ़ना के समीप बेकाबू कार पलट गई। कार से पुलिस ने 103 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, शराब तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाने के बथना निवासी रामगोपाल प्रसाद और सुरजन पकड़ी निवासी मुन्नालाल राम को गिरफ्तार किया है, जबकि दो भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि एक भागने वालों में सुरजन पकड़ी निवासी सूरज बैठा की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।