Marxist Communist Party Delegation Submits 10-Point Memorandum to DM Addressing Local Issues इटावा में माकपा व किसान सभा ने डीएम को सौंपा 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsMarxist Communist Party Delegation Submits 10-Point Memorandum to DM Addressing Local Issues

इटावा में माकपा व किसान सभा ने डीएम को सौंपा 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

Etawah-auraiya News - मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व किसान सभा के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम शुभ्रान्त मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व किसान सभा के संयुक्त प्रतिनिधि

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 15 May 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में माकपा व किसान सभा ने डीएम को सौंपा 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व किसान सभा के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला से भेंट कर जिले की समस्याओ को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व माकपा राज्य मंत्रिपरिषद सदस्य व किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह ने किया।इस ज्ञापन में अहनैया और पुरहा नदियों की स्थायी सफाई, दामोदरपुर-परौली नाला, चैबिया पडाव से अहनैया नदी तक का नाला की सफाई, बरालोकपुर माइनर की पटरियों को मजबूत कर हैड पर शटर लगाने और साइफन बनबाने की मांग की गई है। इस ज्ञापन में इटावा सहित 42 जिलों की बिजली निजीकरण वापसी, स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, बिजली कटौती बंद करने, ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटे बिजली देने, फुके ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने, बकाया के नाम पर पूरे गांव और क्षेत्र की बिजली काटना बंद करने की मांग भी की गई है।

इसके साथ ही ज्ञापन में शहर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पूरा कराकर आवागमन शुरू कराने, पुल निर्माण के कारण घ्वस्त तिकोनिया पार्क को पुनः निर्माण कराकर पार्क का नाम शहीदे आजम भगत सिंह के नाम रखने की मांग की गई। कचहरी पहुंचने वालों में माकपा जिलामंत्री एनआर यादव, किसान सभा के जिलामंत्री संतोष शाक्य, सीटू के प्रांतीय नेता अमर सिंह शाक्य, किसान सभा के जिलाध्यक्ष रामबृजेश यादव, पूर्व अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, माकपा के वरिष्ठ नेता प्रेमशंकर यादव, संतोष राजपूत, नौजवान सभा के नरेन्द्र शाक्य एवं मोनू यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।