Molestation Incident in Modinagar Young Woman Attacked After Defending Herself युवती से छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMolestation Incident in Modinagar Young Woman Attacked After Defending Herself

युवती से छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट

मोदीनगर की एक कॉलोनी में एक युवती के साथ मंदिर से घर जाते समय छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती और उसकी मां ने जब विरोध किया, तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 15 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
युवती से छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट

मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी में मंदिर से घर जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। विरोध पर युवती और उसकी मां से मारपीट करने का आरोप है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवती निजी कंपनी में नौकरी करती है। पीड़िता ने बताया कि बुधवार शाम को वह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपने घर जा रही थी। आरोप है कि जब वह बीच रास्ते में पहुंची तो एक युवक ने उसे रोक लिया और अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। युवती के शोर मचाने पर उसकी मां भी मौके पर पहुंच गई।

आरोप है कि दोनों छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।